शनिवार 10 मई 2025 - 12:55
कैथोलिक ईसाइयों के नए धर्मगुरु को ईरान के विदेश मंत्री ने बधाई दी

हौज़ा / इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराक़ची ने पोप लियो चौदहवें को बधाई दी है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार,इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराक़ची ने कैथोलिक ईसाइयों के नए धर्मगुरु पोप लियो चौदहवें को बधाई संदेश में स्वर्गीय पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उम्मीद जताई है कि नए पोप के रूप में लियो चौदहवें का चयन न्याय, इंसाफ, मानव गरिमा की बढ़ोतरी और शांति एवं सौहार्द के संवर्धन का माध्यम बनेगा।

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि एक ऐसी दुनिया में, जो अन्याय, बेरुखी, गरीबी, असमानता और युद्ध-खूनखराबे की चपेट में है।

नए पोप के चयन पर अंतरराष्ट्रीय ध्यान इस बात को दर्शाता है कि उच्च मानवीय और नैतिक मूल्यों की रक्षा और समाजों में नैतिक बुराइयों के प्रभाव को रोकने के लिए धर्म और धार्मिक शिक्षाओं की भूमिका को लेकर आम जनता की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha